लगातार तीन दिन से हो रही बर्फबारी से उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। इसी बीच स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पर्यटन स्थल औली से बर्फबारी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें आई हैं।
इससे पहले सोमवार को जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों औली, तपोवन, उर्गम घाटी सहित अन्य जगह पर बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो पूरी रात जारी रही। मंगलवार को दोपहर बाद निचले इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हो गई।
तीन दिनों से हो रही बर्फबारी से जोशीमठ ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मोटर मार्ग और आम रास्तों पर बर्फ जमने से ग्रामीण अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हैं।
औली में मंगलवार को सुबह बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमा, लेकिन पूर्वाह्न ग्यारह बजे से दोबारा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई।
शाम तक रुक-रुककर बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। औली में भी दो फीट तक ताजी बर्फ जम गई है।
बर्फबारी से जोशीमठ-औली, जोशीमठ-बदरीनाथ-माणा, चमोली-मंडल-ऊखीमठ, घाट-रामणी और कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
चकराता में भी अच्छी बर्फबारी हुई है। यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।थौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी आज ताजा हिमपात हुआ है। ठंड से लोग घरों में दुबके हुए हैं।